Team India came out of isolation and stepped up their preparation in the build-up to the World Test Championship Final against New Zealand. Virat Kohli and Co. took part in their first outdoor training session on Wednesday.The BCCI shared a stirring video on Thursday morning, which got fans excited ahead of the showpiece event.
टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल खेलने पहुंच चुकी है।, 2 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हुई थी और 3 जून को इंग्लैंड पहुंचने के बाद टीम सीधे साउथहैंप्टन चली गई थी जहां टीम होटल में क्वारंटाइन में अपना समय बिता रही थी, टीम इंडिया कितने दिन आइसोलेशन में रहेगी और कब तक मैदान में वापसी करेगी इसको लेकर बहुत सारे सवाल फैंस के मन में थे लेकिन क्वारंटाइन में 3 दिन बिताने के बाद अब टीम इंडिया मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतर चुकी है, न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैंप्टन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम ने ग्रुप ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
#WTCFinal #ViratKohli #TeamIndia